विधानसभा शेखपुरा ,बिहार
विधानसभा शेखपुरा ,बिहार
वर्तमान शेखपुरा विधानसभा के विधायक श्री विजय कुमार (विजय सम्राट ) है।
शेखपुरा जिला का निर्माण 31 जुलाई 1984 ई को किया गया शेखपुरा जिला के निर्माण में मुख्य भूमिका श्री Rajo singh को दिया जाता है. वे इस विधानसभा के विधायक भी रह चुके है , वर्तमान समय में श्री विजय सम्राट रणधीर कुमार सोनी को 6115 मतो से पराजित कर इस विधानसभा क्षेत्र के प्रतिनिधि के रूप में जाने जाते है,
जनसंख्या की दृष्टि से शेखपुरा बिहार का सबसे छोटा जिला माना जाता हैं, वर्तमान समय में इनायत खान जिलाधिकारी के रूप में जाने जाते है,
शेखपुरा जिला की स्थापना 31 जुलाई 1994 को मुंगेर जिला से अलग हो कर बना श्री राजो सिंह को शेखपुरा जिला बनाने का श्रेय जाता है ,उस समय वे विधायक तथा कुछ सालों के बाद बेगुसराई लोकसभा क्षेत्र होने के नाते वो सांसद चुने जाने के बाद उनके द्वारा बनाया गया | जिले में बहुत अत्याधुनिक सुविधाए होने साथ -साथ आर्थिक स्थिति बेहद होने के कारण ,इस जिले को बनाया गया उनका मानना था कि यदि जिले का निर्माण हो जाता है तो सभी सुविधा उपलब्ध हो जाएगी ,इसी को ध्यान में रखकर और श्री राजो सिंह कि अथक प्रयास से जिला का निर्माण हो पाया वर्तमान समय में सभी सुविधाओं से लैस जिला की गिनती होती है |
शेखपुरा जिले की प्रखंड
जिले की निर्माण छ: प्रखंड की निर्माण कर बनाया गया प्रखंड इस प्रकार है |
1.अरियरी
2.बरबीघा
3.चेवाडा
4.शेखपुरा सदर
5.शेखोपुर सराई
6.घाट कुसुम्भा
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें