डेटा की निजता और सुरक्षा
डेटा की निजता और सुरक्षा /सतर्कता से डेटा सुरक्षा हमारे मोबाइल और लैपटॉप में फ़ोन नंबर और तस्वीरों के आलावा कई जरुरी और निजी जानकारियां भी मौजूद होती है | बहुत सारे महत्वपूर्ण दस्तावेज ,पासवर्ड ,बैंक खाते की जानकारियां अमूमन इसी में रखते है | जब तक ये मोबाइल और लैपटॉप हमारे पास है तब तक ये सुरक्षित है | परन्तु यदि ये किसी गलत हांथों में पहुँच जाए तो इससे न सिर्फ आपकी निजता पर सेंध लग सकती है बल्कि कई बार बैंक सम्बंधित डेटा भी लीक हो सकता है | और ऐसा तब होता है जब हम लैपटॉप या मोबाइल को किसी और के हांथों में सौपें | डार्क वेब में कंप्यूटर और फ़ोन का डिजिटल डेटा भी बेचा जा सकता है | इन खतरों को देंखते हुए जरुरी है कि हम जाने कि कैसे पुराना फ़ोन या लैपटॉप बेचने के पहले अपने महत्वपूर्ण डेटा को सुरक्षित रखा जाए| मोबाइल को करे फैक्टरी रीसेट इसका अर्थ है फ़ोन को नई स्थिति में लाना | इसके लिए फ़ोन की सेटिंग में जाएँ , इसके बाद इसमें दिए गए फैक्टरी रीसेट के विकल्प पर क्लिक कर दे | अलग -अलग कम्पनी के फ़ोन में विकल्प में बदलाव हो सकता है | स्मार्टफोन रीसेट करने के बाद उसमे मौजूद नंबर ,तस्वीरें