मेहनत कर सकते है तो सबकुछ खरीद सकते है

1 जब अच्छी चीजों में भ्रष्टाचार होता है , तभी बुरी चीजें पैदा होती है।
2 आजादी कोई भी हो , एक मिनट में छीनी नहीं जा सकती। 
3 कमजोरी डर उदासी आदि अंधकार के श्रोत्र से ज्यादा कुछ नहीं है।
4 दुनिया के सबसे समझदार व्यक्ति की समझदारी को यदि सही दिशा न मिले तो वो जंगली पौधा बन जाता है।
5 खूबसूरती चींजो में नहीं होती, दिमाग में होती है। दिमाग की खूबसूरती ही चीजों को सुंदर बनाती है।
6 जो व्यक्ति हर तरह कि परिस्थिति में खुद को ढाल लेते है, हकीकत में वहीं सबसे ज्यादा खुश रहते है।
7 कई बार विश्वास लोगों  बाटता है और संदेह उन्हें साथ ले आता है।
8 अगर आप मेहनत कर सकते है तो आप में दुनिया की हर चीज खरीदने की ताकत है।
9 आपके और मेरे , हम दोनों के पास अभी वक्त है कि हम अपने व्यवहार को पुराने अनुभव से सबके लेकर सुधरे।
<script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-6898267753827799"
     crossorigin="anonymous"></script>

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन

इंटरनेट तथा इसकी सेवाएँ

क्या बच्चों को सब बता रहे है