मानव सह पशु विकास संस्थान द्वारा संचालित पशु पालन सह प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण

1 पशुपालन से होनेवाले लाभ को लिखे।
उत्तर _पशुपालन से निम्न लाभ है_
इससे बेरोजगारी समस्या का समाधान होता है घर की महिलाएं एवम बच्चे भी इस ववसाय को कर सकते है।
बेकार बचे हुए समय का सदुपयोग हो जाता है इससे आर्थिक एवम राष्ट्रीय आय में वृद्धि होती है।
दूध मांस अंडा को पौष्टिकता के आधार पर उत्तम दर्जा प्राप्त है। थास्ववकाय चर्बी औषधि निर्माण में चमरा दांत सौंदर्य प्रसाधन में ।मूत्र गोबर कृषि के लिए खाद का पूरक है।पशुपालन से अर्जित संपत्ति में आयकर मुक्त है।

2 निम्न पशुओं में सामान्य तापमान कितना होगा?
1•गाय _101•3°F
2 भैंस _104•3°F
3 बकरी _103•10°F
4 घोड़ी _100•4°F
5 कुत्ता _101•30°F
6 मुर्गी _ 107°F
7 हाथी 98•06°F
8 भेड़ _102•56°F

3• पशु व्यवस्था से क्या समझते है?

शारीरिक बनावट एवम पहचान 
 आस्वास्थ्य पशु। की पहचान
स्वास्थ्य वातावरण की व्यवस्था 
बीमार पशु की भोजन
गर्भवती जानवर का देख भाल
टीकाकरण करवाना
आयु ज्ञात करना, औषधि सेवन करने की विधि
आवास व्यवस्था , पशु को चिन्हित करना।

4• पशु पोषण के सिंधांत को लिखे।

पशुओं को जीवित रहने कार्य करने वृद्धि करने तथा उत्पादन हेतु चारे दाने का व्यवस्था करना पशु पोषण कहलाता है।
हरे चारे की व्यवस्था , दाने की व्यवस्था, हरे चारे की संरक्षण , संतुलित आहार , निर्वाह आहार, उत्पादक राशन, आदर्श राशन, आहार देने का नियम, गर्वबती पशु का आहार, व्याने के बाद का आहार।

5• दुधारू गाय में नशलों में सबसे उत्तम नशलें का वर्णन करे।


शारीरिक पहचान_

सिर लंबा औसत आकार 
सिंग छोटे एवम मारेंटे आकार का
रंग में लाल या हल्के लाल रंग किसी _किसी में सफेद पैच।
अयन पूर्ण विकसित थान सुंदर
पैर छोटे_छोटे होते है
नोट_ शाहीवाल प्राप्ति स्थान_पंजाब

6•विदेशी गायों में सबसे उत्तम नशलो का वर्णन करे।

होलेस्टीन phirijiyan _प्राप्ति स्थान यूरोप

शारीरिक पहचान_
शरीर काफी भरी भरकम,रंग विशेष रूप में काला सफेद । सिंग होते है परंतु किसी किसी में नहीं मंजिल चौरा नथुने खुले एवम जबरे मजबूत , आंखें चंचल चमकदार बड़ी तथा कान मध्यम पूंछ का गुच्छा सफेद रंग sar lamba सीधा तथा सकरा।

विशेषता_ एक गाय 40 से 80 लीटर दूध प्रति दिन देती है।

7•मुर्रा भैंस की पहचान एवम गुण को लिखे।

प्राप्ति स्थान _ दिल्ली और पंजाब
शारीरिक पहचान:_
पशु काले सयाह रंग के 
मुंह पैर और पूंछ पर सुनहरे बाल
चमकदार मुड़े हुए सिंग
मादा पशुओं की लंबी पतली गर्दन
पतली चिकनी मुलायम त्वचा कम बालो वाली
लंबी पूंछ का गुच्छा सफेद होता है
पीठ चौरी तथा लंबी जो सामने की ओर ढालूं
विशेषता 12 से 18 ली दूध प्रति दिन देती है।

8•
<script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-6898267753827799"
     crossorigin="anonymous"></script>

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन

इंटरनेट तथा इसकी सेवाएँ

क्या बच्चों को सब बता रहे है