इंटरनेट तथा इसकी सेवाएँ internet and its services इंटरनेट का पूरा नाम इंटरनेशनल नेटवर्क है ,जिसे वर्ष 1950 में विन्ट कर्फ ने शुरू किया ,इन्हें इंटरनेट का पिता कहा जाता है | इंटरनेट नेटवर्को का नेटवर्क है ,जिसमे लाखों निजी व सार्वजानिक लोकल से ग्लोबल स्कोप वाले नेटवर्क होते है | सामान्यत: नेटवर्क दो या दो से अधिक कंप्यूटर सिस्टमो को आपस में जोड़कर बनाया गया एक समूह है | इंटरनेट पर उपलव्ध डाटा प्रोटोकॉल द्वारा नियंत्रित किया जाता है |TCP /IP प्रोटोकॉल द्वारा एक फाइल को कई छोटे भागों में फाइल सर्वर द्वारा बाँटा जाता है ,जिन्हें पैकेट्स कहते है | इंटरनेट पर सभी कंप्यूटर आपस में इसी प्रोटोकॉल का प्रयोग करके वार्तालाप करते है | इंटरनेट के माध्यम से लाखों व्यक्ति सूचनाओं ,विचारों ,ध्वनि ,विडियो क्लिप इत्यादि को कंप्यूटर के द्वारा पूरी दुनिया में एक -दुसरे के साथ शेयर कर सकते है | इंटरनेट का इतिहास वर्ष 1969 में लांस एंजिल्स में यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया तथा यूनिवर्सिटी ऑफ युटा अरपानेट की शुरुआत के रूप में जुड़ी | इस परियोजना का मुख्य लक्ष्य विभिन्न विश्वविधालयों तथा अमेरिकी रक्षा मंत्रालय
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें