डेटा की निजता और सुरक्षा
डेटा की निजता और सुरक्षा /सतर्कता से डेटा सुरक्षा
हमारे मोबाइल और लैपटॉप में फ़ोन नंबर और तस्वीरों के आलावा कई जरुरी और निजी जानकारियां भी मौजूद होती है | बहुत सारे महत्वपूर्ण दस्तावेज ,पासवर्ड ,बैंक खाते की जानकारियां अमूमन इसी में रखते है | जब तक ये मोबाइल और लैपटॉप हमारे पास है तब तक ये सुरक्षित है | परन्तु यदि ये किसी गलत हांथों में पहुँच जाए तो इससे न सिर्फ आपकी निजता पर सेंध लग सकती है बल्कि कई बार बैंक सम्बंधित डेटा भी लीक हो सकता है | और ऐसा तब होता है जब हम लैपटॉप या मोबाइल को किसी और के हांथों में सौपें | डार्क वेब में कंप्यूटर और फ़ोन का डिजिटल डेटा भी बेचा जा सकता है | इन खतरों को देंखते हुए जरुरी है कि हम जाने कि कैसे पुराना फ़ोन या लैपटॉप बेचने के पहले अपने महत्वपूर्ण डेटा को सुरक्षित रखा जाए|
मोबाइल को करे फैक्टरी रीसेट
इसका अर्थ है फ़ोन को नई स्थिति में लाना | इसके लिए फ़ोन की सेटिंग में जाएँ , इसके बाद इसमें दिए गए फैक्टरी रीसेट के विकल्प पर क्लिक कर दे | अलग -अलग कम्पनी के फ़ोन में विकल्प में बदलाव हो सकता है | स्मार्टफोन रीसेट करने के बाद उसमे मौजूद नंबर ,तस्वीरें और एप्स पर अपनी आईडी से किया गया लॉग इन आदि सब अपने आप डिलीट हो जाएंगा |
लैपटॉप से डिलीट करें पुराना डेटा
पुराना लैपटॉप बेचने से पहले उसका पूरा डेटा डिलीट करने भर से आप अपनी जानकारी की सुरक्षा नहीं कर सकते ,क्योकि डिलीट किये डेटा को रिकवरी सॉफ्टवेयर से दोबारा प्राप्त किया जा सकता है |अतः आप सॉफ्टवेयर का उपयोग कर सकते है जैसे फाइल शेयर श्रेडर सॉफ्टवेयर की मदद लें , जो कि मुफ्त है | इससे डेटा हमेशा के लिए डिलीट हो जायेंगा |उसके बाद कोई उसे रिकवर नहीं कर पाएंगा | इसके अलावा इंटरनेट पर और भी सॉफ्टवेयर मौजूद है जिनका इस्तेमाल कर सकते है | इससे हार्ड डिस्क और अन्य लोकेशन पर सेव डेटा हमेशा के लिए डिलीट हो जाए , इस प्रक्रिया में थोडा -सा समय लग सकता है |
आदत डाल लें यदि कोई फाइल आपको हटानी है तो उसे डिलीट करने के लिए डिलीट बटन के बजाय शिफ्ट + डिलीट बटन का इस्तेमाल करें | इसके बाद वह फाइल रिसायकल बिन में नहीं जाएंगी |
फिंगरप्रिंट या वन टाइम पासवर्ड
पासवर्ड को तोड़ना बहुत आसान है | लिहाजा अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए पासवर्ड के बजाय फिंगरप्रिंट सहित आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित अन्य प्रमाणन प्रणालियाँ अपनाकर अपने अकाउंट या लैपटॉप को ज्यादा सुरक्षित बना सकते है |
फ़ोन में रखा पर्सनल डेटा
अपने मोबाइल में पर्सनल डेटा के प्रति सतर्क रहें ताकि मोबाइल में स्टोर्ड डेटा को चोरी होने से बचा सकें | मोबाइल पर कोई भी थर्ड पार्टी एप डाउनलोड करते समय एक बार अवश्य सोंचे कि इस एप को डाउनलोड करना है या नहीं | बेहतर है कि प्ले स्टोर से वेरीफाईड एप्स ही डाउनलोड करें | मोबाइल और लैपटॉप में विश्वसनीय एंटीवायरस का प्रयोग करें | एंटीवायरस होने पर फ़ोन उस एप को डाउनलोड करने पर आपको चेतावनी देगा |
<script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-6898267753827799"
crossorigin="anonymous"></script>
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें