रविवार की छुट्टी
हर सप्ताह रविवार छुट्टी का सुखद संदेश लेकर आता है और फिर चला जाता है। हम स्कूल में पढ़ते हो या कॉलेज में, ऑफिस में काम करते हो या कल - कारखानों में हम सभी रविवार की बाट जोहते है, क्योंकि इस दिन सभी तरह के काम करनेवाली को सप्ताह में एक दिन छुट्टी मिलती है। यह छुट्टी हमे आकाश के पक्षी कि तरह आजाद करती है। और हम अपने - आपमें हल्कापन और बंधनहिन्नता का अनुभव करते है। छह दिनों तक लगातार काम करते - करते तन और मन थक जाते है। यह थकान दूर करने के लिए रविवार की छुट्टी नए जीवन की ताजगी लेकर आती है। हम अपने - आपमें एक विचित्र प्रकार के आनंद और खुशी का अनुभव करते है। वर्षो की बंदी जीवन बिताने के बाद जिस प्रकार एक कैदी जेल से बाहर आकर नए जीवन के आनंद की अनुभूति से भर उठता है और अपने को हर तरह आजाद पाता है, उसी तरह रविवार के दिन हम सभी विशेष प्रकार की खुशी से भर जाते है।
रविवार स्कूल - कॉलेज के छात्रों को बड़ा प्यारा दिन होता है । इस दिन विद्यार्थी अपने अध्ययन - कक्ष की सफाई करते है और किताब - कापियों की सुव्यवस्था में लगते है । सारे दिन मित्रो से मिलते - जुलने में बीत जाता है। शाम होते ही कुछ छात्र सिनेमा देखने जाते है या अगले दिन कि तैयारी करते है। इस तरह छुट्टी का यह दिन रविवार हंसी खुशी में बीत जाता है।
<script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-6898267753827799"
crossorigin="anonymous"></script>
Plz comment and read......
जवाब देंहटाएं