डाटा संचार एवं नेटवर्किंग तथा डाटाबेस की धारणाएं
डाटा संचार एवं नेटवर्किंग तथा डाटाबेस की धारणाएं संचार का अर्थ है - सूचनाओं का आदान -प्रदान करना | वह प्रक्रिया ,जिसके द्वारा एक कंप्यूटर से डाटा ,निर्देशित तथा सूचनाएँ दुसरे कंप्यूटरों तक पहुँचती है ,डाटा संचार कहलाती है | डाटा संचार में दो या दो से अधिक computers के मध्य डिजिटल या एनालॉग डाटा का स्थानान्तरण किया जाता है ,जो आपस में संचार चैनल से जुड़े होते है | डाटा संचार डाटा संचार के माध्यम से दो डिवाइस आपस में एक -दुसरे से जुडी होती है | इसमें डाटा या सूचना का स्थानान्तरण किया जाता है | डाटा को सिगनल के रूप में एक स्थान से दुसरे स्थान तक पहुचायां जाता है | signals तीन प्रकार के होते है | डिजिटल signals - डिजिटल signals में डाटा का इलेक्ट्रॉनिक रूप अर्थात बाइनरी संख्याओं (0 तथा 1 ) के रूप में आदान -प्रदान किया जाता है एनालॉग signals - एनालॉग signals में डाटा का रेडियो तरंगों के रूप में आदान-प्रदान किया जाता है | हाइब्रिड signals - हाइब्रिड signals में एनालॉग तथा डिजिटल दोनों प्रकार के signals के गुण होते है | डाटा संचार मॉडल के अवयव प्रेषक - सन्देश को भेजने वाली डिवाइस को से