एम .आर .पी मार्गदर्शिका
समूह बैठक एवं गृह भ्रमण जीविका -संक्षिप्त परिचय बिहार में ग्रामीण गरीबी उन्मूलन की दिशा में बिहार जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति (जीविका ) एक सशक्त एवं प्रभावी माध्यम के रूप में स्थापित है | राज्य सरकार ने विश्व बैंक के सहयोग से वर्ष 2007 में इसका गठन कर परियोजना की शुरुआत की | वर्ष 2011 में भारत सरकार ने बिहार में राष्ट्रीय ग्रामीण जीविकोपार्जन मिशन (NRLM )के क्रियान्वयन हेतु जीविका को नामित किया | तत्पश्चात इस मिशन को दृढ़ता प्रदान करने की दिशा में राष्ट्रीय ग्रामीण जीविकोपार्जन परियोजना (NRLP ) प्रारंभ की गयी | राज्य के छः जिलों के 18 प्रखंडों से शुरुआत की गयी यह परियोजना चरणबद्ध तरीके से विस्तारित होकर राज्य के सभी 534 प्रखंडों में कार्यरत है |इसके अंतर्गत गरीबों के सामुदायिक संगठनों का निर्माण कर जीविकोपार्जन हेतु वित्तीय सहयोग ,सूक्ष्म ऋण तथा लेखा प्रबंधन के लिए क्षमता वर्धन विकास किया जाता है | जीविका राष्ट्रीय स्तर पर संसाधन संगठन के रूप में भी कार्य कर रही है | जीविका चार राज्यों में सामुदायिक संसाधन सेवियों एवं परियोजना कर्मियों की सहायता से राष्ट्रीय ग्रामीण जीविकोपार्जन